आबूरोड के विकास के लिए करेंगे हर प्रयास : मगनदान चारण
वे इस पर खरा उतरने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। यूआईटी, क्षेत्रीय विधायक, सांसद, स्थानीय एवं जिला प्रशासन में आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। टीम वर्क के साथ कार्य करना वर्तमान समय की पहली आवश्यकता है। यूआईटी के पास फंड पड़ा है। शहर के विकास के लिए उनसे भी आवश्यकतानुसार सहयोग मांगा जाएगा। शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए जो भी आवश्यक प्रबंध है वो किए जा रहे हैं। जहां पर कोई कमी नजर आ रही है वहां सही करवाया जा रहा है। सख्ती के साथ अतिरिक्त संसाधनों की भी खरीद की जाएगी। एनओसी प्रमाण पत्र, मानचित्र स्वीकृति तथा नामांतरण स्वीकृतियों आदि को एक तय समय सीमा में निष्पादन के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम व सुनवाई का अधिकार अधिनियम को सख्ती से लागू करेंगे। शहर के शांतिकुंज पार्क, मोहनवाटिका, गांधीपार्क व गांधीनगर डीजल शेड रोड पर स्थित पार्कों को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा। शांतिकुंज पार्क का ब्रह्माकुमारी संस्था के साथ किया गया एमओयू निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। शहर में नई फायरब्रिगेड लाने, विभिन्न सामाजिक योजनाओं पेंशन प्रकरणों, खाद्य सुरक्षा आदि के लिए नगरपालिका कार्यालय में खोलेंगे।