स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन
जोधपुर। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) की ओर से जिला उद्योग केन्द्र की आर्ट मेटल वेयर क्राफ्ट क्लस्टर योजना के अंतर्गत अर्बन हाट में 15 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे बैच का समापन हुआ।
इस अवसर पर इपीसीएच के सीओए मेंबर हंसराज बाहेती ने कौशल प्रशिक्षण में हस्तशिल्पियों के द्वारा बनाए गए उत्पादों की सरहाना की और अपनी कला को उत्पादों से जोडऩे के बारे में बताया। जिला उद्योग केंद्र की जिला उद्योग अधिकारी पूनम राठौड़ ने हस्तशिल्पियों को विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही। इपीसीएच के मेंटरशिप ग्रुप के रीजनल कोर्डिनेटर मनीष मेहता ने बताया कि आर्टिजन्स कला व कौशल से निपुण होते है, उनको केवल मार्केट मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, जिससे वे व्यवसाय में सफ लता हासिल कर सके। रीजनल कमेटी मेंबर सुनील शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। अंत में अतिथियों ने आर्टिजन्स को प्रमाण पत्र वितरित किए। इपीसीएच के जोधपुर प्रतिनिधि गोपाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।