कौम सौदागारान अंसारी विकास समिति ने अतिथियों का माला पहनाकर किया स्वागत
जोधपुर। कौम सौदागरान (अन्सारी) विकास समिति जोधपुर तीसरा क्रिकेट टूर्नामेन्ट अन्सारी प्रिमियर लीग-3 का आयोजन शौकत अन्सारी पूर्व चेयरपर्सन राजस्थान बोर्ड ऑफ वक्फ की सरपरस्ती में वीरू क्रिकेट एकेडमी डीपीएस स्कूल के सामने पाल बाईपास पर क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ मैच खेला गया। इस दौरान कौम सौदागारान (अंसारी ) विकास समिति द्वारा अंसारी प्रीमियर लीग 3 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शहर विधायिका मनीषा पंवार, विशिष्ठ अतिथि पार्षद असलम खान , पार्षद मेहराज अन्सारी, पार्षद मोहम्मद हसन खान ने शिरकत की।
कौम सौदागरान (अन्सारी) विकास समिति द्वारा शहर विधायिका मनीषा पंवार, पार्षद असलम खान , पार्षद मेहराज अन्सारी, पार्षद मोहम्मद हसन खान, जावेद जॉय का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षद असलम खान ने कौम सौदागारान अंसारी विकास समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट में खिलाडिय़ों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में बेहत्तर प्रदर्शन को करने वाले खिलाडिय़ों को जिला स्तर व राज्य स्तर पर मौका मिलना चाहिए। कौम द्वारा बेहतर प्रदर्शन खिलाडिय़ों को खेलने के लिए सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। ताकि जिला स्तर, राज्य स्तर खिलाड़ी बेहत्तर प्रदर्शन कर कौम का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। साथ कौम सौदागारान अंसारी विकास समिति व युवा नेता रिजवान अंसारी को आभार जताया।