पटवारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो होंगा आंदोलन: बंजारा
सिरोही। राजस्थान पटवार संघ प्रांतीय महासमिति के निर्णय अनुसार पटवारी हक यात्रा के तहत सरकार ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के अनुसार 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर सुभाष पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक मौन रैली निकाली जाएगी। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष अकाराम बंजारा ने बताया कि रैली के बाद में काले मास्क वितरण किए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा, फिर भी सरकार पटवारियों की मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो 9 जनवरी को सांवलियाजी चित्तौडगढ में प्रदेश महासमिति का आयोजन किया जाएगा। इसमें ठोस निर्णय लेते हुए आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। जिलेभर के पटवारी काला मास्क लगाकर रैली मंे भाग लेंगे। मौन रैली में कोविड 19 की गाईनलाईन की पालना की जाएगी।