वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली ने श्री उम्मेद कायमखानी छात्रावास का अवलोकन किया
- डॉ. खानू खान बुधवाली ने छात्रों द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार का उद्घाटन किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली ने रविवार को महाराजा श्री उमेद कायमखानी छात्रावास में जाकर छात्रवास का अवलोकन किया तथा छात्रावास के छात्रों द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार का उद्घाटन किया।
रविवार को श्री उम्मेद कायमखानी छात्रवास में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुए वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली ने छात्रों को अपने भविष्य के बारे जरूरी टिप्स दिए। वहीं कायमखानी छात्रावास के छात्रों द्वारा छात्रावास के बाहर बनाई गई नेकी की दीवार का उद्घाटन किया गया। छात्रों ने बताया कि इस दीवार पर किसी भी तरह की जरूरत की वस्तुएं रख सकते हैं। जिसे जिस वस्तु की जरूरत होगी, वह अपने आप उठा लेगा। छात्रावास में व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं सिवांची गेट कब्रिस्तान मुआयना किया। कब्रिस्तान के मुआयना के दौरान कब्रिस्तान प्रबन्धक व अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष सलीम खान ने कब्रिस्तान में हो रहे अतिक्रमण व समस्याओं के बारे अवगत करवाया।