आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण शत प्रतिशत पूर्ण करें – जिला कलक्टर
सेवा भारती समाचार।
सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम प्रगति वाले विभागो के अधिकारी विशेष ध्यान देते हुए लक्ष्यों के अनुरूप शत प्रतिशत लक्ष्यों को पूर्ण करें।
वे आज कलक्टर परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक में निर्देश दे रहें थे। जिला कलक्टर ने बीसूका कार्यक्रम में लक्ष्यों के विरूद्ध माह अक्टूबर, 2020 तक प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन विभागांे द्धारा लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति कम अर्जित की गई है। उन विभागों को इस वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही जिन विभागांे को लक्ष्य आवंटित नहीं किए गए है, उन विभागों को विभागीय लक्ष्यानुसार प्रगति सुनिश्चित करें। लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय योजनाओं की प्रगति में तेजी लाए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा, वन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुजा निगम के अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर इसे गंभीरता से लेते नोटिस जारी करने के आयोजना अधिकारी को निर्देश दिए।
फोटो केप्शनः- 01 संबंधित फोटो।