बेटी सुरक्षा दल ने जरूरी सामान बांटा
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा के निर्देश पर कच्ची बस्ती में जाकर 51 जरूरतमंद बच्चियों को गर्म कपड़े, स्वेटर, मौजे, हाथ के दस्ताने, जूते, मास्क, सेनेटाइजर, बिस्कुट आदि सामान का वितरण किया। साथ ही उन्हें मिठाई खिलाई।
दल की जिलाध्यक्ष स्नेहा भंडारी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की संयोजक जिलाध्यक्ष स्नेहा भंडारी ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य केवल इतना है कि बेटी पैदा होने पर घर वाले बेटी को बोझ न समझे। बेटी सुरक्षा दल हर बेटी के साथ मजबूती से खड़ा है। इस कार्यक्रम में ख़ुशी, दीपक सोलंकी, संजय, अनिकेत जिंदल, प्रीति शर्मा, प्रतीक्षा जोशी आदि उपस्थित रहे।