आईटी में पारंगत करने के लिए कार्यशाला आयोजित
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा के निर्देशानुसार संभागीय आयुक्त कार्यालय को एम गवर्नस व ई गवर्नस के उपयोग से आईटी में पारंगत करने के लिए कार्यशाला आयोजित कर आईटी का उपयोग कर डिजीटल वर्क कल्चर के माध्यम से कार्यालय में आने वाले शिकायते, परिवाद, आवेदन पत्र आदि को डिजीटली कन्वर्ट करने सॉफ्टवेयर का उपयोग से प्रोसेस करने, परिवादों का तय समय पर निस्तारण सुनिश्चित करना एवं रिमान्डर भेजने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में अधिकारियों-कार्मिकों को पॉवर पॉइन्ट प्रजेंटेशन बनाना, हिन्दी व अंग्रेजी वॉयस टाईप, दस्तावेजों को पीडीएफ एवं जेपीजी में कन्वर्ट करना व डाक मैनेजमेंट सिस्टम, मोबाइल फोन के उपयोग से जन समस्याओं के समाधान व अवकाश के दिनों में घर से ही मोबाइल का उपयोग कर ऑफिस कार्य का निस्तारण कैसे कर सके इसकी भी जानकारी कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला का उद्देश्य प्रशासन में संवेदनशीलता, समयबद्धता, प्रभावशीलता एवं सुशासन को सुनिश्चित करना है व निरीक्षण के दौरान नवीन तकनीकी के उपयोग से निरीक्षण की विश्वसनीयता के साथ प्रभाव शीलता भी बढती है।
कार्यशाला में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित की देख रेख में आयोजित कार्यशाला में संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) लक्ष्मीनारायण बैरवा जिला रसद अधिकरी अनिल पंवार, निरीक्षक राजस्व लेखा, राजकुमार वर्मा, डीआरए मुकेश थानवी, अतिरिक्त निजी सचिव ताराचंद सोनी, रीडर भंवरसिंह, सूचना सहायक बृजराज सिंह शेखावत, अतिरिक्त निजी सचिव कैलाश जोशी, एएसओ अशोक सोनगरा, एए ओ राजेश्वर, गोपाल, रोशन भण्डारी, कनिष्ठ सहायक रूपाराम, जितेन्द्र पंवार व मनीष इंडानिया ने भाग लिया