पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल नहीं रहे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और कद्दावर नेता रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का रविवार को सुबह दिल्ली में अन्तिम साँस ली। वे छह साल से कौमा में थे। वे 82 वर्ष के थे। जसवंत सिंह वर्ष 1980 से लेकर 2014 तक संसद के दोनों में किसी एक सदन के लगातार सांसद रहे। अपनी पुस्तकों के कारण वे विवादों से भी घिरे, लेकिन हर बार वे इनसे मजबूती के साथ उबर कर सामने आए। उनके अंतिम संस्कार आज दोपहर पश्चात जोधपुर एयरपोर्ट रोड स्थित उनके फार्म हाउस पर किया जाएगा। जसवंत सिंह के निधन के साथ ही मारवाड़ ने अपना एक कद्दावर नेता ही बल्कि एक मजबूत पैरोकार खो दिया।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व जसवंत सिंह ने पार्टी के समक्ष अपनी इच्छा जताई थी कि यह उनका अंतिम चुनाव होगा और उन्हें अपने पैतृक संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर से टिकट दिया जाए। लेकिन भाजपा के भीतर चली उठा पटक के कारण उनका टिकट कट गया और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कर्नल सोनाराम को प्रत्याशी बना दिया गया। टिकट कटने से नाराज जसवंत बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद पड़े। देश के कुछेक चर्चित चुनाव में यह भी शामिल रहा। यह दीगर बात है कि जसवंत चुनाव हार गए। इसके कुछ माह पश्चात दिल्ली में अपने बाथरूम में नीचे गिरने के कारम उनका ब्रेन हेमरेज हो गया। उसके बाद से वे लगातार कौमा में चल रहे थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।