ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही प्रदर्शनी आयोजित
सेवा भारती समाचार
पाली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शनिवार को रायपुर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कोविड़ 19 जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही पंचायत मुख्यालय पर प्रदर्शनी आयोजित की गई।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रामदयाल राठौड़ ने बताया कि रायपुर पंचायत समिति के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में माईक के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के संदेश देने के साथ ही पोस्टर चस्पा कर प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा भी जिले के शहरी क्षेत्रों में ओटो रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार करवाया जा रहा है। जागरूकता रथ द्वारा आमजन को नो एंट्री नो मास्क का कड़ाई से पालना करने के साथ दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थुकने की हिदायत दी गई है।
कोरोना जागरूकता वाहन द्वारा 27 सितम्बर को जैतारण पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के लिए संचालित होगी। इसी प्रकार 28 सितम्बर को मारवाड़ जंक्शन में, 29 सितम्बर को देसूरी में, 30 सितम्बर को बाली में, एक अक्टूबर को सुमेरपुर में, 2 अक्टूबर को रानी में, 3 अक्टूबर को पाली एवं 4 अक्टूबर को पंचायत समिति रोहट की ग्राम पंचायतों पर वाहन रैली द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक करेंगा।
रायपुर में कोरोना से बचाव के लिए प्रदर्शनी व वीडियो का प्रदर्शन –
जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा संचालित वाहन में वाहन संचालक मो. अनवर द्वारा रायपुर उपखण्ड़ स्तर पर प्रदर्शनी आयोजन के साथ ही कोरोना से जागरूकता के लिए वीड़ियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिले की रायपुर ब्लाॅक के लिए प्रथम राउण्ड में सबलपुरा, कालबकला, पहचानपुरा, कोटकिराणा, काणुजा, झाला की चैकी, बर, द्वितीय राउण्ड में लिलाम्बा, कुशालपुरा, निम्बाडा, रामपुरा कलां, देवलीकलां, मोहरा कलां, बांसनी, पिपलियाकलां तथा तीसरे राउण्ड में अमरपुरा, सेंदड़ा, झांक, रातड़िया, प्रतापगढ़, सुमेल, बाबरा, बुटीवास, मेसिया, हाजीवास, बिराटियाकलां, बिराटिया खुर्द, झतड़ा, रेलडा, नाणा ग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रथ द्वारा माईक, आॅड़ियो व विड़ियों से प्रचार प्रसार किया गया एवं गांवों में पोस्टर चस्पा कर पैम्पलेट का वितरण किया गया।