कर्नल माहर ने कैडेटों को पुरस्कृत किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। 4 राज एयर स्क्वाड्रन जोधपुर में कर्नल एमएस माहर द्वारा एनसीसी कैडेटों को पुरस्कृत किया गया। कर्नल एमएस माहर ने समस्त सैनिक एवं असैनिक कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के बारे में सलाह दी। उन्होंने कैडेट विजय जाट को कैम्प-2019 में उत्तम प्रदर्शन के लिए डायरेक्टर जनरल एनसीसी नई दिल्ली के द्वारा प्रशंसा पत्र एवं 2500 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। कैडेट अजय सिंह राठौड और योगन्द्रसिंह मेडतिया को सीनियर डिविजन बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 4500 रुपए नगद और द्वितीय को 3500 रुपए नकद प्रदान किए।