जेडीए दस्ते ने अवैध निर्माण कार्य aकरवाए बंद
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार जोनवार अनाधिकृत, अवैध निर्माणों, अतिक्रमणों पर निरन्तर सख्त कार्यवाही की जा रही है। आज जेडीए उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत एवं मुख्य नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि दस्ते द्वारा राजस्थान सम्पर्क वेब पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न शिकायतों में वर्णित मौका स्थलों का मौका निरीक्षण कर अतिक्रमण चिन्हित करने तथा अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाया गया। दस्ते द्वारा भू.सं. 230 व 231, जयभवानी नगर पाश्र्वनाथ सिटी गेट के सामने सांगरिया बाईपास, जोधपुर द्वारा 50 गुणा 45 में अवैध रूप से संचालित लकड़ी के कारखाने में फर्नीचर निर्माण कार्य बंद करवाया गया। दस्ते द्वारा अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि आवासीय क्षेत्र में किसी प्रकार का ध्वनि प्रदुषण एवं कारखाना अथवा व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन नहीं करें।
प्राधिकरण दस्ते द्वारा गणेश नगर, सांगरिया फांटा के पास, सालावास रोड़ पर 40 गुणा 55 फीट तथा 20 गुणा 55 फीट में नींद खोदकर जमीन लेवल तक चुणाई कर किया जा रहा अवैध निर्माण पाया गया। प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम संतोष पंवार ने बताया कि इसी प्रकार ग्राम चौपासनी जागीर के खसरा संख्या 110 के भू.सं. 36 पर अनाधिकृत रूप से गोदाम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। दस्ते द्वारा उक्त अवैध एवं अनाधिकृत निर्माण कार्यों को बंद करवाते हुए अप्रार्थियों के संख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिन सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करें।
ग्राम पाल के खसरा संख्या 433 में लगभग 1 बीघा भूमि पर कांटो की बाड व छीणें लगाकर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण पाया गया। तथा मौके पर 5 ट्रक पत्थर एवं पशुबड़ा भी बना हुआ पाया गया। दस्ते द्वारा अप्रार्थी को अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत देते हुए भूखण्ड़ संबंधित दस्तावेज लेकर प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी दक्षिण धमेन्द्र सिंह, पटवारी पश्चिम अमृतलाल गुजर, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित मय जेडीए दस्ता मौजूद रहा।