विधायक ने गौशाला मैदान में किया पौधारोपण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार ने गौशाला मैदान में पौधारोपण कर पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में वृक्षों की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। समारोह में उपस्थित समस्त लोगों को कम से कम एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई।
विधायक पंवार ने गौशाला मैदान में अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और यथाशीघ्र उन्हे दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही सभी खिलाडिय़ों को यह संदेश भी दिया कि राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग कर खेल के क्षेत्र में जोधपुर जिले एवं राजस्थान का नाम रोशन करें। सुमित्रा पंवार के आग्रह पर विधायक पंवार ने प्रस्तावित बहुउद्देशीय हॉल के लिए आवंटित भूमि का मौका मुआयना किया एवं इस प्रोजेक्ट में आ रही रूकावटों को यथाशीघ्र दूर करने एवं शीघ्र कार्य प्रारम्भ करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुख्यालय भल्लूराम खीचड़, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा सुमित्रा पंवार, रीटा नरूका, पुखराज चौधरी, राजेन्द्र शर्मा, अभिषेक सिंह, घनश्याम मेहरू, गौरव सांखला, ललित कुमार, कुलदीप सिंह खींची, तखतसिंह, वीणा पुरोहित, फुसाराम, हेमन्त शर्मा एवं अंजुला रोपिया उपस्थित रहे।