जोधपुर में बारिश के बाद दुकानों में पानी घुसा, मौसम हुआ खुशनूमा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर में शनिवार को करीब दोपहर 12.30 बजे से रिमझीम बारिश का दौर चालू हुआ।
वहीं जोधपुर लगातार उमस व तेज धूप के बाद शनिवार को अचानक दोपहर 12.30 बजे जोधपुर कई हिस्सा में बारिश का दौरा चालू हो गया। जिससे मौसम खुशनूमा हो गया । वहीं महात्मा गाँधी अस्पताल रोड पर तेज बारिश के होने के कारण बारिश का पानी लोगों की दुकानों में घुस गया। वहीं कुछ लोग तो बारिश का आनन्द लेते नजर आए तो कई लोग अपनी दुकानों से पानी निकालते नजर आए।