बाबा की बीज पर किया श्रमदान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर।आरटीओ ऑफिस के पीछे स्थित श्रीराम नगर में गुरुवार को बाबा की बीज के अवसर पर श्रमदान किया गया। श्रीराम नगर सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बीदावत ने बताया कि श्रीराम नगर कॉलोनी की ए रोड पर नगर-निगम कर्मियों के साथ कॉलोनीवासियों ने श्रमदान कर आवागमन योग्य बनायाा। इस रोड पर बेतरतीब कंटीली झांडि़या व कंकर-पत्थर होने के कारण परेशानी के चलते आवागमन बंद था। हाल ही में इस रोड पर कंटीली झाडि़या हटवाई गई तथा गुरुवार को श्रमदान किया। इस दौरान सचिव नारायण सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष पुखराज शर्मा, समाजसेवी भवानी सिंह खांगटा, भैंरूसिंह राजपुरोहित, नरेंद्र सिंह शेखावत, राजकुमार भार्गव सहित कॉलोनीवासियों ने भागीदारी निभाई।