मत बनो थूकीचंद, करो देश की मदद
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी से कैसे बचाव करें? इसे लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार आमजन को जागरूक करते आ रहे हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर कर संदेश दिया कि थूकीचंद न बनें और देश की मदद करें। भाजपा के जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शेखावत के शेयर वीडियो में अक्षय कुमार राशन की लाइन में मास्क लगाकर लगे हैं। तभी उनके आगे खड़ा व्यक्ति मास्क हटाकर थूकने लगता है, लेकिन अक्षय बचाओ-बचाओ चिलाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। जब थूकने की कोशिश करने वाला व्यक्ति ही सवाल करता है कि कोई जानता है इसे, है कौन ये? तब अक्षय बोलते हैं, कौन हूं मैं, मैं एक मामूली इंसान, जो खुद को, सबको कोरोना से बचाने के लिए इस मौसम में मास्क पहन कर, सबसे छह फीट की दूरी रखकर आधा घंटे से राशन की लाइन में खड़ा हूं, उसके ठीक सामने ये बेवकूफ अपना मास्क उठाकर खुलेआम सबको थूककर बीमारी देने की कोशिश कर रहा है। इस पर वो व्यक्ति तत्काल माफी मांग लेता है और कहता है कि आदत है। अक्षय तंज कसते हैं कि कोरोना थूकने से फैलता है थूकीचंद। इस पर वहां खड़े बाकी लोग कहते हैं कि सही बात है, सभी थूकने वालों को थूकीचंद कहकर बुलाना चाहिए। फिर सभी लोग उस व्यक्ति को थूकीचंद कहकर सबक सीखाते हैं। वीडियो के अंत में अक्षय कहते हैं कि थूकीचंद मत बनिए, अपनी बुरी आदतों को बदलकर कोरोना की इस लड़ाई में देश की मदद कीजिए।