एसीबी ने भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक लेखाधिकारी को पकड़ा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सामाजिक अंकेक्षण विभाग के एक सहायक लेखाधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़ा है। वह पंचायत समिति जसवंतपुरा और उससे जुड़ी 29 ग्राम पंचायतों की ऑडिट करने गए थे तब जसवंतपुरा टोल नाके पर रोककर एसीबी टीम ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से ऑडिट में राहत देने के नाम पर वसूली की गई करीब पौने दो लाख रुपए की नकदी, एलजी का कंपनी की एक एलईडी और एक छत पंखा जब्त किया गया। वहीं उनके घर की तलाशी लेने पर 2.15 लाख की नकदी भी मिली। उनके बारे में एसीबी को गडबड़ी की सूचना मिली थी। एसीबी के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग जोधपुर में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी मूलचंद पालीवाल शनिवार सुबह जसवंतपुरा से अपनी कार में जोधपुर की तरफ आ रहे है और उनके पास जसवंतपुरा पंचायत समिति की ऑडिट के समय समिति से जुड़े अधिकारियों और सरपंचों से ऑडिट में राहत देने के नाम पर वसूली गई राशि और सामान मिल सकता है। इस सूचना पर उन्होंने ब्यूरो दल सिरोही के सदस्य हैड कांस्टेबल अदाराम, चेलाराम, कांस्टेबल सोहनराम, वीरसिंह, दीक्षा उदावत, हरीश मीणा, कांस्टेबल चालक गणेश के साथ जालोर एसीबी के हैडकांस्टेबल सुखाराम, कांस्टेबल मोहनलाल, विक्रमसिंह और भवानीसिंह के नेतृत्व में जसवंतपुरा टोल नाके के पास नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान सुबह करीब पौने आठ मूलचंद पालीवाल की कार को जसवंतपुरा टोल नाके पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास 1 लाख 79 हजार 630 रुपए की राशि, एलजी कंपनी का एक 43 इंच की एलईडी और एक क्रॉम्पटन छत फैन एवं राजकीय रिकॉर्ड कार में मिला। नकदी और मिले सामान के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उक्त सामान जब्त कर आरोपी को दस्तयाब किया गया। जोधपुर से आने के दौरान जसवंतपुरा की 29 ग्राम पंचायतों की आडिट रिपॉर्ट पालीवाल के हाथ में थी। एसीबी की सिरोही टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है। पालीवाल के पास से जो कैश और अन्य सामान मिला है उसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। एसीबी टीम का मानना है कि पालीवाल के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी। इसके साथ ही उसके जोधपुर में सांगरिया फांटा बिजलीघर के पीछे स्थित आलीशान घर की तलाशी भी ली गई जहां 2.15 लाख की नकदी मिली। लॉकडाउन में हुआ संशोधन
सहायक लेखाधिकारी प्रथम को अंकेक्षण दल प्रभारी जांच दल संख्या 13 नियुक्त कर 18 मार्च से 30 मई (कोविड 2020) लॉकडाउन की वजह से संशोधित अवधि 5 जून से 7 जुलाई तक की अवधि में कार्यालय विकास अधिकारी पंचायत समिति जसवंतपुरा जालोर एवं इनके अधीन आने वाली सभी 29 ग्राम पंचायतों के वित्तीय वर्ष 2017-2018 के लेखों का अंकेक्षण/ऑडिट (मय भौतिक सत्यापन) करने के लिए था। उनके कार्यालय सहकर्मी प्रकाशदान, सहायक प्रशसानिक अधिकारी के साथ अधिकृत करने पर उनके दौरान अंकेक्षण विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच वगैरा से उनके वित्तीय लेखों में आक्षेप वसूली प्रस्तावित नहीं करने की एवज में रिश्वत राशि की वसूली कर नकदी और सामान के रूप में की थी।