काजरी राष्ट्रीय स्तर के तीन अवार्ड से सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 92वें स्थापना दिवस पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी एवं पुरूषोतम रूपाला द्वारा काजरी जोधपुर को राष्ट्रीय स्तर पर कृषि में उत्कृष्ट शोध कार्यो के लिए प्रतिष्ठित वसन्त राव नाइक अवार्ड प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एसपीएस तंवर, डॉ. अकथसिंह, डॉ. एम. पाटीदार, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. बीके माथुर, विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार को पुरस्कार में एक लाख नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। टीम द्वारा शुष्क क्षेत्रों में वर्षा पोषित समन्वित कृषि प्रणाली विकसित करने के लिए यह सम्मान दिया गया। आदिवासी क्षेत्रों में कृषि पर उत्कृष्ट शोध कार्यो हेतु फकरूद्दीन अली अहमद अवार्ड काजरी के क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र लेह के प्रभारी डॉ. अनुराग सक्सेना, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एमएस रघुवंशी एवं पूर्व प्रभारी संजीव कुमार चौहान को एक लाख नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। काजरी कृषि विज्ञान केन्द्र पाली मारवाड़ को कृषि में आधुनिक तकनीकियों के समावेश से किसानों की आय बढ़ाने में योगदान के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया। जोनल स्तर के पुरस्कार के तहत साढे सात लाख रुपए केविके के विकास के लिए तथा प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया।