वेरिजोन और एयरटेल में साझेदारी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारती एयरटेल लिमिटेड (एयरटेल) भारत की सबसे बड़ी एकीकृत दूरसंचार कंपनी और वेरिजोन, दुनिया की सबसे बड़ी संचार प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है जिन्होने भारत में व्यवसायों के लिए सुरक्षित विश्व स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाधान लाने के लिए एक रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की। इस साझेदारी में एयरटेल भारत में उद्यम ग्राहकों को ब्रांड नाम-‘एयरटेल ब्लू जीन्स’- के तहत सुरक्षित -एंटरप्राइज ग्रेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाधान प्रदान करेगा। ब्लू जीन्स, वेरिजॉन के एंटरप्राइज़-ग्रेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा, लोगों को मोबाइल, डेस्कटॉप, ब्राउजऱ और कॉन्फ्रेंस रूम में संचार और सहयोग करने में मदद करता है और बैंकों, स्वास्थ्य सेवाओं की कड़ी सुरक्षा जरूरतों को पूरा करते हुए सरल विश्वसनीय और विश्वसनीय समाधान प्रदान करने में इसका लंबा इतिहास है। दुनिया भर के सभी आकारों की कंपनियों ने विश्वसनीय, उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवाओं की आवश्यकता देखी है और सुरक्षा के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए विश्वसनीय भागीदारों की आवश्यकता है। ‘हेंस वेस्टबर्ग, वेरिजऩ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा। हमे गर्व हैं कि हम एयरटेल के साथ आये है जिसे वर्क फ्रॉम होम के समय में अधिक भारतीय संगठनों को हमारे विश्व स्तरीय संचार उत्पाद से लाभान्वित होने का मौका मिला।