कामधेनु सेना ने किया पुलिस कमिश्नर का स्वागत
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति नागौर व कामधेनु सेना के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरि महाराज के निर्देशानुसार पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया गया। कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत के नेतृत्व में उन्हें माता की तस्वीर भेंट करके स्वागत सम्मान किया। इस दौरान कामधेनु के सदस्य गोरधन, गौरीशंकर पारिक, परसाराम बामणियां, सुरेश गोदारा, सुभाष पोषवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदेश प्रभारी ने गोचर भूमि मुक्त करवाने और क़त्लखाने जा रही गायों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा तो उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा कामधेनु सेना के साथ खड़ा है।