कोरोना जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस ने आज कई स्थानों पर जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाए। एसीपी सेंट्रल देरावरसिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली एरिया में थानाधिकारी सुरेश चौधरी व स्टाफ द्वारा घंटाघर, पाल हवेली, गाछा बाजार, माणक चौक में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए कोरोना से बचाव के पोस्टर दुकानों पर लगाए। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि वह बार-बार हाथ धोए, 2 गज की दूरी बनाए रखें, बिना मास्क बाहर ना निकले और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके। इस दौरान एसीपी देरावरसिंह द्वारा टैक्सी चालकों को समझाइश की गई व टैक्सियों पर भी कोरोना से संबंधित पोस्टर लगाए गए।