पाली के पत्रकारों, न्यूज पेपर संपादकों व न्यूज चैनल संवाददाताओं की कोविड़ 19 के तहत सैम्पल लिए
सेवा भारती समाचार
पाली। जिला प्रशासन की और से पाली शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजो की बढ़ती संख्या को लेकर एहतियात के तौर पर शुक्रवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में पाली के पत्रकारों, न्यूज पेपर संपादकों व न्यूज चैनल संवाददाताओं की कोविड़ 19 के तहत सैम्पल लिए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के डाॅ. जावेद, डाॅ राजेन्द्र सारण, एलटी मधुरेश बोहरा, हैल्पर मनोज जैन व धनसिंह राव ने पत्रकारों व न्यूज चैनल के संवाददाताओं एवं कार्यालय स्टाॅफ के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाएं। उपखण्ड़ अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में सूचीबद्ध पत्रकारों, छायाकार, समाचार पत्र सम्पादकों व न्यूज चैनल के संवाददाता समाचार संकलन प्रक्रिया के लिए पूरे शहर में घूमते है। शहर में कोरोना से संक्रमित लगातार बढ़ रहे मरीजों के मद्देनजर एहतिहात के तौर पर शुक्रवार को सभी समाचार पत्र संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों एवं जनसम्पर्क कार्यालय के स्टाॅफ की कोरोना जांच करवाई गई। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में चिकित्सा विभाग की टीम ने सवेरे 10 बजे से पीसीआर जांच की। इस दौरान सूचना एंव जनसम्पर्क कार्यालय में आए समाचार पत्रों से जुड़े संवाददाताओं व छायाकारों से कोरोना संक्रमण के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया गया। कोविड़ टेस्ट से पहले कार्यालय परिसर को सेनेटाइज किया गया साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए। सभी संवाददाताओं की सैम्पलिंग करवाई गई। इस दौरान सभी संवाददाताओं व छायाकारों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।