लॉकडाउन के बाद अपराध बढऩे की आशंका
- पुलिस ने ली जन जागरूकता बैठक, सावचेत रहने का आह्वान
सेवा भारती समाचार
जोधपर। मरुधर केसरी नगर विकास समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य उपस्थित कॉलोनीवासियों के साथ सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर नीरज शर्मा द्वारा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में जन जागरूकता बैठक ली गई।मरुधर केसरी नगर विकास समिति के सचिव रूपाराम जयपाल ने बताया कि एसीपी नीरज शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के खत्म होते ही अपराध ज्यादा बढऩे की प्रबल संभावना है, अपराधियों की रोजी रोटी उनके अपराध करने से ही चलती है, अपराधी अब ज्यादा जल्दबाजी एवं सक्रियता से अपराध की चेष्ठा कर सकते है, इसलिए सभी जनता व कॉलोनीवासियों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। एसीपी नीरज शर्मा व थानाधिकारी गोविन्द व्यास द्वारा संयुक्त सुझाव दिए गए कि हर कॉलोनी में गेट बनाए व कैमरे लगाए गए तो गेटेड कॉलोनी में चोर उच्चके आने से कतराते है। उन्होंने कहा कि आस पास की कॉलोनी निवासियों से आपसी विचार विमर्श कर सामंजस्य बनाकर ये कदम जल्द उठाना चाहिए जिससे पुलिस को भी अपराधी तक पहुंचने में पूर्ण मदद मिलेगी। पब्लिक अवेयरनेस मीटिंग के बाद हेल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव डॉ. राजाराम चौधरी द्वारा उपलब्ध करवाए गए मास्क व आर्सेनिक होम्योपेथिक बूस्टर डोज दवा पुलिस स्टाफ हेतु दी गई। मरुधर केसरी नगर विकास समिति के सचिव रूपाराम जयपाल ने बताया कि बैठक में एसीपी नीरज शर्मा. थानाथिकारी गोविन्द व्यास, सब इंस्पेक्टर हिंगलाजदान चारण एवं समिति की ओर से अध्यक्ष प्रेम प्रकाश भदरेचा, पूर्व अध्यक्ष महेश बोराणा, ज्ञानेश्वर चौधरी, डॉ राजाराम चौधरी एवं कुशल जैन आदि उपस्थित थे।