बीएसएनएल कार्यालय में मास्क का फ्री वितरण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी के मध्य नजर भारत संचार निगम लिमिटेड के सुभाष नगर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में इम्युनिटी बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम-30 बूस्टर डोज एवं मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।बीएसएनएल दूरसंचार के जिला महाप्रबंधक एन. राम ने बताया की बूस्टर डोज व मास्क की उपलब्धता हेल्थ वेलफेयर संस्थान के डॉ. राजाराम चौधरी, डॉ दशरथ परिहार व डॉ. दशरथ गहलोत द्वारा नि:शुल्क करवायी गयी। दवाई व मास्क का वितरण करने में मरुधर केसरी नगर विकास समिति के सचिव रुपाराम जयपाल द्वारा सहयोग किया गया। साथ ही महाप्रबंधक द्वारा सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को इस महामारी में सरकार द्वारा निर्देशित लॉक डाउन नियमों की पूर्ण पालना करने की हिदायत दी गई। कार्यकम में उपमहाप्रबंधक एमआर डांगी, सहायक महाप्रबंधक रामकेश मीणा, निजी सचिव लक्ष्मण जयपाल व वैभव जैन आदि उपस्थित थे।