कांस्टेबल ने काटे अपने साथी हेड कांस्टेबल के बाल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन व कफ्र्यू के चलते इन दिनों पुलिस के कई चेहरे सामने आ रहे है। वहीं कई पुलिस गरीब व जरूरतमंद को भोजन की व्यवस्था में जुटे है तो, वहीं कुछ पुलिसकर्मी साथी आमजन की मदद करते नजर आ रहे है। कभी किसी वृद्ध को बैंक तक पहुंचाने का काम तो कभी किसी गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचा रही है। सूर्यनगरी में रविवार को पुलिस की एक और काम हेयर कटिंग में भी महारत देखने को मिली। शहर के कफ्र्यूग्रस्त विजय चौक में एक पुलिस हेड कांस्टेबल के बाल काटते कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
कोरोना से निपटने के लिए डॉक्टरों ने अस्पतालों में और पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सडक़ों पर मोर्चा संभाल रखा है। दोनों का ही काम इन दिनों बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। ये लोग अपने घर भी नहीं जा पा रहे है। एक माह से अधिक अवधि से जारी लॉकडाउन के कारण कई पुलिसकर्मियों के बाल काफी बढ़ चुके है, लेकिन हेयर कटिंग की दुकानें बंद होने के कारण वे बाल कटवा नहीं पा रहे है। इसका तोड़ निकाला शहर के पुलिसकर्मियों ने। उन्होंने कहीं से कैंची और एक कंघे का जुगाड़ कर अपने वरिष्ठ साथी के बाल काट लिए। शहर के कफ्र्यू प्रभावित नागौरी गेट थाना क्षेत्र के विजय चौक में हेड कांस्टेबल प्रमोद व कास्टेबल पदमाराम की ड्यूटी लगी हुई थी। कास्टेबल ने ड्यूटी के दौरान एक दुकान के बाहर हेड कांस्टेबल प्रमोद को बैठा दिया। सिर से कट कर नीचे गिरने वाले बालों से कपड़ों को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें एक अखबार पहना दिया गया। इसके बाद पदमाराम ने बड़ी कारीगरी से अपने वरिष्ठ साथी के बालों की कटिंग कर दी। कटिंग के दौरान वहां से निकलने वाली एक युवती ने मदद की पेशकश की, लेकिन उन्होंने मुस्कराते हुए इनकार कर दिया। कैंची छोटी होने के कारण बाल काटने में समय थोड़ा अधिक जरूर लगा। लेकिन उन्होंने बेहतरीन कटिंग कर अपने वरिष्ठ साथी की परेशानी को दूर कर दिया।