कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में 12.80 लाख की सामग्री बेची
जोधपुर। सरकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार द्वारा निषेधाज्ञा के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं का उचित मूल्य पर विक्रय किया जा रहा है। कफ्र्यू क्षेत्रों में 32 वाहनों से 72 लाख 80 हजार की राशि की सामग्री का वितरण किया गया है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां धनसिंह देवल ने बताया कि नगर निगम जोधपुर के उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र एवं अन्य एरिया में 76 वार्ड उत्तर क्षेत्र के, 65 वार्ड दक्षिण क्षेत्र व 13 अन्य क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप ‘एट कोर स्टेप’ से बुधवार तक प्राप्त 2129 ऑर्डर प्राप्त किए व 806 ऑर्डर पर डिलीवरी की गई व 991 ऑर्डर कैंसलि किए गए। उन्होंने बताया कि 350 रुपए से कम के ऑर्डर होने के कारण ऑर्डर निरस्त किए गए व कफ्र्यू क्षेत्र में शहर की तंग गलियों से प्राप्त ऑनलाईन ऑर्डर जहंा गाड़ी नहीं जा पाती उन क्षेत्रों में व पुलिस द्वारा उन ग्राहकों को माल लेने के लिए गाड़ी तक नहीं आने दिए जाने के कारण माल सप्लाई नहीं हुआ। साथ ही कई ग्राहकों द्वारा वार्ड संख्या पुराने लिखे जाने पता नहीं मिलने एवं मोबाइल एपर पर जवाब नहीं देने दिए जाने की स्थिति में भी ऑर्डर निरस्त हो जाते है।