शादी से पहले गोवा Beach पहुंचे नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण, 14 फरवरी को लेंगे सात फेरे
नई दिल्ली: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबरें हैं कि जल्द ही वो आदित्य नारायण के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अब इन खबरों के बीच दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण गोवा के बीच पर दिखाई दे रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। गोवा बीच की ये तस्वीर टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए टोनी ने कैप्शन में लिखा है- मेरे अगले गाने गोवा बीच के शूट से। इसका मतलब यह है कि आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ किसी गाने की शूट के लिए गोवा बीच पर पहुंचे हैं। खैर मामला जो भी हो, लेकिन दोनों की शादी की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं। यहां तक कि दोनों के फैंस को दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है और वो भी चाहते हैं कि नेहा और आदित्य नारायण शादी कर लेआपको बता दें कि रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ में पिछले दिनों आदित्य के पैरेंट्स दीपा नारायण और उदित नारायण शो पर आए थे। जहां दोनों ने आदित्य और नेहा के रिश्ते को मंजूरी भी दे दी थी। वहीं बात करें नेहा कक्कड़ के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वो ‘इंडियन आइडल 11 को जज कर रही हैं।