सालासर टायर पैलेस ने शुरू की टायरों पर फाइनेंस सुविधा

  •  सूर्यनगरी में पहली बार टायरों पर फाइनेंस सुविधा प्रारम्भ

जोधपुर।  सूर्यनगरी में पहली बार सालासर टायर पैलेस ने नववर्ष 2020 धमाका ऑफर के तहत ग्राहकों को अब मोटरसाइकिल, टैक्सी, जीप, कार, टै्रक्टर, जेसीबी मशीन, क्रेन सहित सभी वाहनों के टायर खरीद करने पर फाइनेंस सुविधा मिलेगी। प्रथम दिन ही काफी ग्राहकों ने टायर फाइनेंस सुविधा का लाभ उठाया है। साथ ही मार्केट स्थिति को देखते हुए टायर फाइनेंस स्कीम को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
सालासर टायर पैलेस संयोजक जी.डी. मित्तल ने बताया की जोधपुर में पहली हमारे संस्थान द्वारा नववर्ष 2020 धमाका ऑफर के तहत ग्राहकों को अब मोटरसाइकिल, टैक्सी, जीप, कार, टै्रक्टर, जेसीबी मशीन, क्रेन सहित सभी वाहनों के टायर खरीद करने पर फाइनेंस सुविधा प्रारम्भ की है। फाइनेंस सुविधा के तहत ग्राहकों को हाथों-हाथ टायर फाइनेंस कर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सालासर टायर पैलेस व्हील एलाईमेन्ट क्षेत्र में जोधपुर संभाग के ग्राहकोंं के दिलों में अलग पहचान बनाने के साथ-साथ ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करता आ रहा है उसी के तहत अब ग्राहकों टायरों पर फाइनेंस सुविधा प्रदान की है। मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि एमआरएफ टायर द्वारा चलाई जा रही स्टाम्प गारन्टी योजना के तहत सबसे ज्यादा ग्राहकों का स्टॉम्प गारन्टी योजना तहत रजिस्टे्रशन कर सालासर टायर पैलेस टॉपर लिस्ट में है। अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए मात्र 300/-  रुपए में एक वर्ष तक टायरों में अनलिमिटेड नाईट्रोजन हवा भरने की सुविधा प्रदान प्रारम्भ की उसके प्रति भी ग्राहका में काफी उत्साह नजर आया है। टायरों में नाईट्रोजन हवा भरने से वाहनों को अच्छा माइलेज मिलता है। सभी वाहनों के टायरों पर ग्राहकों को फाइनेंस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। टायर फाइनेंस स्कीम को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button