धन्नाराम ग्वाला स्मृति में 132 यूनिट रक्तदान

जोधपुर। जोधपुर ब्लड डोनर्स के तत्वावधान में धन्नाराम ग्वाला की द्वितीय पुण्य स्मृति में वीर तेजाजी मन्दिर में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुरूषों के साथ-साथ शिविर में युवतियों एवं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए रक्तदान किया। शिविर संयोजक प्रकाश चौधरी ने बताया कि शिविर में कुल 132 यूनिट रक्तदान हुआ तथा इस अवसर पर नॉर्थ वेस्टर्न एम्पलाइज यूनियन मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास एवं मंत्री मनोज कुमार परिहार तथा एफएफओआई के आदर्श शर्मा ने उपस्तिथि दजऱ् करवाकर रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाई की गई। समन्वयक अमित चौधरी ने बताया कि रक्तदान करने वाले सभी दानदाताओं को धन्यवाद स्वरुप ग्वाला परिवार की तरफ से तुलसी के पौधे एवं जेबीडी समूह द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एवं सम्मान चिन्ह दिए गए। रक्त संग्रहण एमडीएम अस्पताल रक्तकोष की टीम द्वारा किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button