दिवयांग बालक-बालिकाओं के लिए एक दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन किया
पाली । समग्र शिक्षा अभियान की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय देसूरी में विशेष आवश्यकता वाले दिवयांग बालक-बालिकाओं के लिए एक दिवसीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्रीमती राजलक्ष्मी गहलोत ने कहा कि दिव्यंाग बालक-बालिका विशेष प्रतिभा के धनी होते है। अतः उन्हे राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी प्रकार की योजनाओ का शत: प्रतिशत लाभ मिले इसके लिए हमे प्रयास करना चाहिए। एडीपीसी प्रकाश चन्द्र सिंघाडिया ने बताया कि शिविर में रोहट, बाली, देसूरी, रानी,सुमेरपुर ब्लाँक के 318 दिव्यंागजन व उनके अभिभावको ने भाग लिया। एपीसी विनोद कुमार पन्नू ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के चिकित्सकीय एवं क्रियात्मक आवश्यकताओ के आंकलन करने तथा इन बच्चों को इनकी आवश्यकता अनुसार संबंलन प्रदान किया गया। समावेशित शिक्षा कार्यक्रम प्रभारी तेज सिंह पंवार नेबताया कि ऐसे आयोजन मे दिवयांग बालक-बालिकाओ को कृत्रिम अंग,श्रवण यंत्र, शिक्षण सामग्री विवध उपकरण एवं लो विजन उपकरण आदि प्रदान किये जाते है। उन्होने दिव्यांग बालको का चिन्हिकरण एवं विद्यालय में नामांकन, मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन आदि के बारे में जानकारी दी।
ये रहे मौजूद कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम,एसीबीईओ एवं शिविर प्रभारी लालाराम प्रजापत ,सह प्रभारी एवं विशेष शिक्षक छगन लाल, जिला समन्वयक सुमनलता पाण्डेय,मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार,डा़.रामेश्वर सुथार, डा.दिनेश जैन,डा.पूजा चैधरी, डा.मनीष परिहार,डा.विष्णु कुमार,जयदीप सिंह, डा.उमेश गुप्ता, डा.सलमा कादरी, डा.साधना,मनरूप राम वर्मा,पेमाराम,मीठालाल,आदि मौजूद रहे।