कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग व दुकान सीज

सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी कोचिंग सेंटर चलाई जाने का मामला सामने आने के बाद नगर निगम ने कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की है वही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर त्रिपोलिया में एक शॉप को भी सीज किया गया। शहर के सरदारपुरा में नवजीवन अस्पताल के सामने गली में एसीसी यानी एकेडमी फॉर कोर्पोरेट केरियर नामक सीए व सीएस की कोचिंग संचालित हो रही थी। बंद शटर को ऊंचा करने की कोशिश की तो वह खुल गया। अंदर बेसमेंट एक छोटे छोटे कमरो में करीब 40 स्टूडेंट बमुश्किल सट-सटकर बैठे थे। पुलिस ने कोचिंग के खिलाफ सरकार की गाइड लाइन व महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर संचालक को गिरफ्तार किया था इस संबंध में नगर निगम ने नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी नरेंद्र हर्ष प्रभारी, सह प्रभारी सुरेश हंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग को सीज किया है। वही त्रिपोलिया बाजार में रेडीमेड शॉप पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी जिस पर इस शॉप को भी सीज किया गया।