अखिल माहेश्वरी राठी परिवार संस्थान की दो दिवसीय बैठक एवं स्नेह मिलन उज्जैन में संपन्न
देशभर से आए प्रतिनिधियों ने की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा, नाथद्वारा महासम्मेलन की तैयारियां तेज
सोजतसिटी। अखिल माहेश्वरी राठी परिवार संस्थान (रजि.) की दो दिवसीय बैठक एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम उज्जैन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर से विभिन्न प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्षों एवं मध्यप्रदेश के राठी परिवारों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष राठी (सोजत) ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन माहेश्वरी समाज द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीत राठी एवं समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया गया। बैठक में संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं भविष्य की योजनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम के दौरान संगठन मंत्री ललित राठी, सचिव संजय राठी, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद राठी, रवि राठी, आरती राठी, हितेश राठी, लाजपतराय राठी, सुरेन्द्र राठी, गोपाल राठी, प्रकाश राठी, नरेन्द्र राठी, विनोद राठी, युगुल राठी, राजेश राठी, अरुण राठी, राजेन्द्र राठी, प्रदीप राठी, रविन्द्र राठी, सवाई राठी, पंकज राठी, पवन राठी, प्रणय राठी, वरुण राठी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान शंकर प्रसाद राठी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा विनोद राठी को इंदौर जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। संगठन द्वारा दोनों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आगामी द्वितीय राष्ट्रीय महासम्मेलन, जो कि 8-9 नवंबर को नाथद्वारा में प्रस्तावित है, की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और आयोजन की रूपरेखा तय की गई। साथ ही अगली कार्यकारिणी बैठक नासिक में आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
यह आयोजन राठी परिवार की सामाजिक एकता एवं संगठन की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।