ग्रीन डे पर जय पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बच्चों ने उत्साह से भाग लिया
जोधपुर। जय पब्लिक स्कूल, अंग्रेजी माध्यम चाँदना भाकर में बुधवार को “ग्रीन डे” बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, जोधपुर जिला उपाध्यक्ष श्री शिव कुमार सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रीन डे के महत्व के बारे में बताया तथा प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराते हुए पौधारोपण एवं उनकी देखभाल की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम के दौरान श्री सोनी का विद्यालय प्रबंधन द्वारा दुपट्टा, माला एवं मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया। प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हरे रंग की वेशभूषा में सब्जियों और फलों का मनमोहक प्रदर्शन किया। कई बच्चों ने पेड़-पौधों और जंगली जानवरों जैसे चीता, तोता, बिल्ली, शेर आदि के रूप में सजकर कविताओं और नाटकों के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
प्राइमरी कक्षाओं में ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा मूथा ने बच्चों को ग्रीन डे के महत्व की जानकारी दी और अधिकाधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सूर्यांश मूथा ने बच्चों को हरी सब्जियां खाने एवं उनके पोषण महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों एवं अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।