राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिव नगर में स्टाफ की भारी कमी
ग्रामीणों ने किया ताला बंदी का विरोध प्रदर्शन
पाली, सोजत। झूपेलाव ग्राम पंचायत के शिव नगर गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। विद्यालय में दर्जनों बच्चों की पढ़ाई महज तीन स्टाफ सदस्यों के भरोसे चल रही है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।
स्थिति से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार सुबह विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में वर्षों से शिक्षक पद रिक्त हैं, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ताला बंदी के दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और उग्र रूप देंगे।
विद्यालय प्रबंधन ने भी स्टाफ की कमी को गंभीर समस्या बताते हुए उच्च अधिकारियों से जल्द समाधान की अपील की है