डीआरडीओ ने किया मिसाइल का बैक-टू-बैक सफल परीक्षण
नई दिल्ली। डीआरडीओ को मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से ‘प्रलय’ मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए गए हैं। यह परीक्षण 28 और 29 जुलाई को किए गए हैं। डीआरडीओ की ओर से बयान में बताया गया है कि दोनों मिसाइलें टारगेट को हिट करने में सफल रहीं। डीआरडीओ के अनुसार, ‘..मिसाइलों ने तय रास्ते का पालन किया और सटीक रूप से लक्षित बिंदुओं को निशाना बनाया।’ इन परीक्षणों का मकसद यह देखना होता है कि ये मिसाइलें कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितनी दूर तक मार कर सकती हैं।
‘प्रलय’ मिसाइल क्या है?
‘प्रलय’ कम दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल है। भारत में विकसित यह मिसाइल ठोस ईंधर पर आधारित है और यह 350 से 700 किलोग्राम तक के अलग-अलग तरह के हथियार ले जाने में सक्षम हैं। ‘प्रलय’ मिसाइलों की मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर तक है। यह दुश्मन के हर तरह के सैन्य ठिकानों जैसे कि उनके कमांड सेंटर और एयरबेस को निशाना बनाने में सक्षम हैं।