ज्ञान सागर विद्यालय भवन का भव्य लोकार्पण समारोह सम्पन्न 🌸
इंद्रो खां की ढाणी, झीतड़ा पंचायत ने रचा शिक्षा विकास का नया इतिहास
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
पाली। पाली जिले के रोहट ब्लॉक अंतर्गत झीतड़ा पंचायत के इंद्रो खां की ढाणी में स्थित ज्ञान सागर उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह आज बड़े ही धूमधाम और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री महावीर सिंह जी सुकरलाई ने विधिवत रिबिन काटकर भवन का उद्घाटन किया।अध्यक्षता रोहट की प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित ने की।विशिष्ट अतिथियों में श्री राहुल जी राजपुरोहित (जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, पाली), श्री चंद्रेश पाल सिंह (संयुक्त निदेशक, पाली), श्री किशन सिंह राजपुरोहित (अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रोहट) उपस्थित रहे।
अन्य गणमान्य अतिथि:
श्री दिलदार खान चौहान (सरपंच, झीतड़ा)
श्री राम सिंह गोहिल (जिला अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा परिवार, पाली)
श्री सुरेश कुमार (ब्लॉक अध्यक्ष, निजी शिक्षण संघ, रोहट)
श्री लादू सिंह भाटी, श्री पवन पाण्डेय, श्री जितेन्द्र सोलंकी, श्री स्वेत सिंह यादव व श्री अकरम खान
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।मंच संचालन की भूमिका आमीन आज़ाद ने बख़ूबी निभाई।
> “ईंटों से नहीं, विश्वास से बनते हैं ये शिक्षालय; जहाँ भविष्य तराशे जाते हैं, होता नव निर्माण हर पल!”