विकास गहलोत बने अध्यक्ष – श्री रोकड़िया बालाजी विकास समिति का भव्य गठन सम्पन्न

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी

सोजत । संतश्री पुखराज पुरी जी व वैशाखी पुरी जी के दिव्य आशीर्वाद तथा प्रकाश पुरी जी महाराज के पावन आश्रम (रोकड़िया बालाजी) की प्रेरणा से, श्री रोकड़िया बालाजी मंदिर से जुड़ी “श्री रोकड़िया बालाजी विकास समिति” का विधिवत गठन किया गया।

यह आयोजन प्रकाश पुरी जी के आश्रम परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा, भक्तिभाव और सामाजिक समर्पण के वातावरण में सम्पन्न हुआ। समिति का उद्देश्य मंदिर व आश्रम दोनों के समुचित विकास, धार्मिक आयोजन, पारदर्शी संचालन तथा समाज सेवा को संगठित रूप देना है ।

इस शुभ अवसर पर विकास गहलोत को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना एवं युवा सहभागिता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

अन्य पदाधिकारीगण इस प्रकार हैं:

अध्यक्ष – श्री विकास गहलोत

उपाध्यक्ष – श्री ओमप्रकाश चौहान (गुरु),

श्री राजकुमार चौधरी, श्री प्रेमचंद गहलोत ,, श्री सुनील गहलोत

सचिव – श्री कमलेश सांखला, श्री महेन्द्र टांक

कोषाध्यक्ष – श्री सोहन मेवाड़ा

सह-सचिव – श्री प्रवीण तंवर, श्री पुनीत दवे

सह-कोषाध्यक्ष – श्री जोगेश कुमार (पार्षद)

संरक्षकगण:

श्री लक्ष्मी नारायण जी दवे (पूर्व कबीना मंत्री), कैलाश जी दवे, सगन सिंह जी बागोल, नेमी चंद जी गहलोत,गोरधन जी गहलोत, कान सिंह जी, मांगीलाल जी टांक

एकता, सेवा और श्रद्धा के साथ – मंदिर व आश्रम के समर्पित विकास की ओर कदम

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button