जम्मू एवं कश्मीर में पुनः आएगी पर्यटकों की बहार : शेखावत

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बोले, भारत सरकार और राज्य सरकार ने इसे लेकर व्यापक तैयारी की

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आगामी दिनों में जम्मू एवं कश्मीर में एकबार पुनः पर्यटकों की बहार आएगी। भारत सरकार और जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने इसे लेकर व्यापक तैयारी की है।

शुक्रवार दोपहर शेखावत दिल्ली से गृह जनपद पहुंचे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। अपने दो दिवसीय जम्मू एवं कश्मीर के दौरे की मीडिया से चर्चा करते हुए शेखावत ने कहा कि पहलगाम की आतंकवादी घटना के बाद जम्मू एवं कश्मीर और पहलगाम का पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। भारत सरकार और जम्मू एवं कश्मीर सरकार के निरंतर प्रयासों के बाद अब वहां पर्यटन की गतिविधियां प्रारंभ हुई हैं। पर्यटकों का मनोबल और आत्मविश्वास जागृत हो सके, इस दृष्टिकोण से उन्होंने घटनास्थल और उसके आसपास के स्थलों पर जाकर पर्यटकों की चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कश्मीर में हमारा ऐतिहासिक पुरातात्विक वैभव है, जो हजारों-हजार साल की पुरा संपदा एएसआई संरक्षित कर रही है। उन सबको पर्यटन से किस प्रकार से जोड़ा जा सकता है, इस विषय पर भी चर्चा हुई। शेखावत ने कहा कि मैं विश्वास के साथ में कह सकता हूं कि जिस तरह की तैयारी भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने की है, आने वाले 15-20 दिन में एकबार पुनः पर्यटकों की घाटी में पहले की भांति वापसी होगी। राज्य में पर्यटन एकबार फिर ऊंचाइयों को छुएगा।

शेखावत ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के दौरान पर्यटकों की जान बचाने वाले सज्जाद अहमद भट से मुलाकात पर कहा कि उन्होंने अपनी जान पर खेलकर लोगों को पीठ पर लादकर जिंदगी बचाने का काम किया‌। ऐसे सारे लोगों पर 140 करोड़ देशवासियों को गर्व है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button