जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा रहेंगे पाली दौरे पर
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
पाली । नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा जिले की दो दिवसीय यात्रा के तहत शुक्रवार को पाली दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार को अपराहं 12 बजे अजमेर से प्रस्थान कर दोपहर 2ः15 बजे पाली सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां वे सायं 4 बजे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा एवं बरसात के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।
वे इसके पश्चात सायं 5ः30 बजे पाली से रवाना होकर 5ः45 बजे अमृत सरोवर गुंदोज पहुंचेगे जहां वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा सांय 6ः30 बजे गुंदोज से रवाना होकर 6ः45 बजे पाली पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
प्रभारी मंत्री खर्रा 21 जून को 6 बजे सर्किट हउस से रवाना होकर 6ः15 बजे लाखोटिया उद्यान पहुंचेगे जहां 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में समारोह में भाग लेंगे और लाखोटिया उद्यान से प्रातः 8 बजे रवाना होकर 08ः15 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर प्रातः 10 बजे पाली से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।