रेजिडेंट डाक्टर्स आत्महत्या प्रकरण में विश्नोई समाज ने सौंपा ज्ञापन
दोषी डाक्टर्स के खिलाफ कार्यवाही, दो करोंड़ का मुआवजा और पत्नी को नौकरी की मां
जोधपुर। डा. एस एन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डाक्टर डॉ राकेश बिश्नोई की आत्महत्या से जुड़े मामले में बिश्नोई समाज के लोगों ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार के नाम सौंपे ज्ञापन में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले राजकुमार राठौड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग. डॉ राकेश बिश्नोई के परिवारजनों को 2 करोड़ का मुआवजा और डा. राकेश बिश्नोई की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग के साथ भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये सकारात्मक कदम और दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई।
रेेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में विभिन्न मांगो को लेकर जोधपुर के बिश्नोई समाज ने जोधपुर के जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और बताया कि डा. राकेश विश्नोई एस. एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर में फार्माकोलॉजी विभाग में पीजी तृतीय वर्ष के रेजिडेंट थे। उनको उन्हीं के विभाग के प्रमुख राजकुमार राठौड बार-बार मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे थे व उनकी बार-बार हद से ज्यादा मानसिक प्रताडना को सहन नहीं कर पा रहे थे। जिसके परिणामस्वरूप डॉ. राकेश विश्नोई ने परेशान होकर सेल्फोस की गोलियां खा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बिश्नोई समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में मांग की है कि राजकुमार राठौड को हत्या की संगीन धाराओं में त्वरित गिरफ्तार किया जाये।उच्च स्तर पर मामले की जांच की जाये।स्व. डॉ. राकेश विश्नोई की पत्नि को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाये।स्व. डॉ. राकेश विश्नोई के परिवार को 2 करोड का आर्थिक मुआवजा दिया जाये।आगे से इस प्रकार की निन्दनीय घटना ना हो, उसके लिये सरकार ठोस कदम उठाये। आये दिन मेडिकल सेक्टर में रजिडेंट डॉक्टर प्रताडि़त होकर अपना जीवन गंवा रहे है, इन घटनाओं को रोकने के लिये सरकार कठोरतम कानून बनाये।