प्राधिकरण सचिव विक्रम सिंह भाटी ने किया उप-कारागृह, सोजत का आकस्मिक निरीक्षण
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत पाली, 9 जून । । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा आज उप-कारागृह, सोजत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 42 बन्दी उप-कारागृह, सोजत में निरूद्ध मिले। दौराने निरीक्षण सचिव भाटी द्वारा बन्दीगण से वार्तालाप कर कारागृह में भोजन, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, सफाई व्यवस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई।कारागृह में निरूद्ध बन्दियों द्वारा पौष्टिक एवं पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध करवाये जाने तथा अन्य व्यवस्थाएं सही होना बताया। दौराने निरीक्षण सचिव भाटी द्वारा बन्दियों से वार्तालाप कर बन्दियों के प्रकरणों के बारे में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त कोई भी बन्दी निजी
अधिवक्ता करने में असमर्थ हो अथवा विधिक सहायता के अभाव में बिना अधिवक्ता के कारागृह में निरूद्ध ना रहे, इस हेतु प्राधिकरण सचिव विक्रम सिंह भाटी द्वारा कारागृह में बन्दीगण को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई।निरीक्षण के दौरान उप-कारापाल श्रीमति कमला ने विक्रम सिंह भाटी को कारागृह के पुस्तकालय, एस.टी.डी. सुविधा, बन्दियों की परिवारजनों से मुलाकात, जेल मैन्यू अनुसार भोजन की व्यवस्था, बन्दियों की न्यायालयों मे पेशगी इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान कमला चौहान उप-कारापाल सोजत उपस्थित रहें।