“वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान कार्यक्रम 5 जून से, तैयारियां शुरू”
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
पाली, सोजत – जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री के आदेशानुसार एवं उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ के निर्देशन में, सोजत ब्लॉक में ‘वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान कार्यक्रम’ की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह कार्यक्रम 5 जून 2025 से 20 जून 2025 तक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह सांखला के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम जयदेव शर्मा एवं द्वितीय मोहम्मद रफ़ीक के नेतृत्व में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। इसके अंतर्गत पीईईओ एवं यूसीईओ के सहयोग से अधिकतम प्रचार-प्रसार कर कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास जारी हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
5 जून: जल संरक्षण प्रभात फेरी – गुडाकला, गुडाराम सिंह, हरिया माली
6 जून: चित्रकला प्रतियोगिता – धीनावास, बिलावास
7 जून: निबंध प्रतियोगिता – सोजत सिटी, धाकड़ी
8 जून: रंगोली प्रतियोगिता – रूपावास, केलवाद
9 जून: चेतना रैली – बोयल, बासना, खोखरा, खोड़िया
10 जून: भाषण प्रतियोगिता – सोजत रोड, रायरा कला
11 जून: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – सियाट, मंडला, सांड़िया
12 जून: जल चेतना नाटक – मेव, खारिया नींव
13 जून: श्रमदान – भैसाना, रेंड़ड़ी, खारिया सोडा
14 जून: स्वच्छता कार्यक्रम – चोपड़ा, चाड़वास, सुरायता
15 जून: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – धुरासनी, राजोलाकला, गागुड़ा
16 जून: जल पूजन – शिवपुरा, सरदार समंद
17 जून: परिंडा देखभाल कार्यक्रम – अटबड़ा, रेपड़ावास, झुपेलाव
18 जून: जल जागरूकता रैली – गुडाबींजा, बगड़ी नगर, करमावास पट्टा
19 जून: वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खोदने का कार्यक्रम – चंडावल नगर, चंडावल स्टेशन
20 जून: वृक्षारोपण कार्यक्रम – चंडावल नगर, चंडावल स्टेशन
इस जन अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना एवं बच्चों में पर्यावरणीय चेतना का विकास करना है। यह कार्यक्रम समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश प्रसारित करेगा।