सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने विद्युत समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात, त्वरित समाधान की मांग
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवेन्द्र जोशी ने जयपुर में राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नगर से शिष्टाचार भेंट कर जोधपुर, विशेषकर सूरसागर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को लेकर विस्तृत पत्र भी मंत्री को सौंपा।
विधायक जोशी ने बताया कि जोधपुर के कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो रहे हैं, पोल गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं और मरम्मत कार्य में देरी से आमजन को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी और आगामी मानसून को देखते हुए इन समस्याओं का समय रहते समाधान अत्यंत आवश्यक है।
जोशी ने मंत्री से आग्रह किया कि संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और नागरिकों को निर्बाध व सुरक्षित बिजली मिल सके। उन्होंने ऊर्जा मंत्री की संवेदनशीलता व निर्णय क्षमता पर भरोसा जताते हुए उम्मीद जताई कि शीघ्र ही समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।