भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं
जोधपुर। भारत विकास परिषद, जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण, कृष्णा नगर में पक्षियों एवं अन्य जीवों के लिए जल प्रबंध की एक प्रशंसनीय पहल की गई।
सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 25 परिंडे तथा जानवरों के लिए पीने के पानी की दो छोटी टंकियाँ स्थापित की गईं। साथ ही 17सेक्टर में आशुतोष पार्क में 20 परिंडे लगवाए गए। पार्क में भी श्री डी के भूतड़ा व व मोहल्ला विकास समिति के सदस्यों ने परिंडे लगवाने में सहयोग किया।
इस अवसर पर मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, सचिव श्री कैलाश बाबूजी, कोषाध्यक्ष श्री डाल सिंह जी, संगठन सचिव मुकेश माथुर सहित श्री रामजी अग्रवाल, सुरेश जी पवार, पदम सिंह जी, फतेह सिंह जी, डॉ. भारत महेश्वरी, डॉ. सूरज महेश्वरी, विजेंद्र जायसवाल, प्रकाश, पंकज, संरक्षक श्री लादू राम जी विश्नोई, प्रभुजी सांखला, अंतू सा, जीतू भाई एवं मंदिर के पुजारी श्री राकेश जी उपाध्याय उपस्थित रहे।
वार्ड नं. 13 के पार्षद परिवार से श्री प्रीतम शर्मा एवं श्री ओम शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समिति द्वारा प्रतिदिन परिंडों में पानी भरने की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की गई, जो इस प्रयास को स्थायित्व प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला, भारत विकास संस्थान के अध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा, सचिव राजेन्द्र कुमार मंत्री, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कच्छावाहा, पर्यावरण प्रमुख नीरज जी मूंदड़ा, सहसचिव एन.डी. शाह, श्रीमती उमा काबरा, राजेश शर्मा एवं जिला महिला संयोजक डॉ. सूरज माहेश्वरी और राजेंद्र भूतड़ा ने भी सहभागिता निभाई। अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के सभी सदस्यों को इस मानवीय कार्य में सक्रिय सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।