1200 आमों से मां श्रीराजराजेश्वरी की भव्य अर्चना
जोधपुर में श्रीविद्या ट्रस्ट द्वारा हुआ विशेष पूजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति
जोधपुर। श्रीराजराजेश्वरी श्रीविद्या ट्रस्ट, जोधपुर में गुरुवार को मां श्रीराजराजेश्वरी की प्रसन्नता हेतु विशेष अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें 1200 आमों से माँ की अर्चना की गई। प्रत्येक आम को माँ के एक-एक नाम के साथ अर्पित किया गया।
पूजन की शुरुआत गणपति पूजन और अभिषेक से हुई, जिसके बाद आरती और कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रीसद्गुरुदेव भगवान् ने अर्चना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माँ की आराधना और विधिवत अर्चना से माँ प्रसन्न होती हैं और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं।
श्रीराजराजेश्वरी श्रीविद्या ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य वैदिक विधिविधान के अनुसार पूजन करना और सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और माँ की दिव्य भक्ति में सहभागी बने।