समाज में नशामुक्ति के जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा : मुमताज खान
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
मारवाड़ कायमखानी महासभा के अय्युब खान मीडिया प्रभारी नियुक्त
मारवाड़ कायमखानी महासभा बैठक में कार्यकारिणी गठित
जोधपुर। मारवाड़ कायमखानी महासभा जोधपुर कायमखानी सरदार की बी.जे.एस में स्थित कायमखानी मदरसे में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मारवाड़ कायमखानी महासभा जोधपुर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। वहीं बैठक में सदस्यता अभियान चलाने पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं समाज में नशामुक्ति जागरण अभियान चलाने पर चर्चा की गई। मारवाड़ कायमखानी महासभा की आगामी आमसभा बैठक पुन: 14.6.2025 को कायम खाँ डे के दिन बुलाने का निर्णय किया गया।
मुख्यवक्ता मुमताज खान ने बैठक का सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों पर रोक लगाने और शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किये। वहीं इकबाल एच कायमखानी ने बताया कि समाज में नशामुक्ति अभियान चलाकर समाज के युवा नौजवान को जागरूक करना। सर्व सम्मति से लिया गया कि बुजुर्गों के बताये रास्ते पर चलते हुए सभी कुरीतियों को बन्द किया जाये।
मीडिया प्रभारी अय्युब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में बड़ी तादाद में बीजेएस, मदेरणा कॉलोनी, भारत कॉलोनी, उदयमन्दिर एवं रमजान जी के हत्थे से समाजबन्धु उपस्थित हुए। बैठक में कायमखानी समाज को फिजूल खर्ची से बचाने के लिए सामूहिक विवाह पर भी चर्चा की गई। जिसमें कम खर्च में समाज की बच्चे व बच्चियों को निकाह सम्पन्न करवाया जा सके।
मारवाड़ कायमखानी महासभा का क्षेत्र पुरानी मारवाड़ स्टेट के अनुसार जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली एवं नागौर जिले है। बैठक में प्राथमिकता के आधार पर सदस्यता अभियान चलाने और संस्था का पंजीकरण कराने का निर्णय लिया है। सर्व सम्मति से कार्यकारिणी बनाई। जिसमें अध्यक्ष – हाजी अजीज खान मलवान, उपाध्यक्ष हाजी इकबाल एच कामखानी, उपाध्यक्ष – हाजी ए. एम. खान, महासचिव- हाजी रणजीत झाड़ोद, खजान्ची हाजी साबिर खान डेगाना, सदस्य रशीद खान मदेरणा कॉलोनी, इमरान खान बम्बा मोहल्ला, कलीम खान भारत कॉलोनी, नसीर मलवाण जोधपुर, मनवर खान मदेरणा कॉलोनी, कासम खान रमजान जी हत्था, एडवोकेट इन्साफ खान (कानूनी सलाहकार), मीडिया प्रभारी अय्युब खान उदयमन्दिर को नियुक्त किय गया। मंच का संचालन साबिर डेगाना ने किया।