जेडीए दस्ते ने सांगरिया चौराहा से डीपीएस चौराहा तक हटाए अतिक्रमण
ग्राम खारड़ा रणधीन में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को करवाया बंद
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बुधवार को सांगरिया चौराहा से डीपीएस चौराहा तक सड़क मार्गाधिकार के अतिक्रमणों को हटाया गया, साथ ही ग्राम खारड़ा रणधीर में कृषि भूमि पर अवैध रूप से संचालित पत्थर कटिंग मशीनों को बंद करवाया गया।
जेडीए दस्ते द्वारा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के क्रम में ग्राम खारड़ा रणधीर का मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या 47/2 में स्टोन कटर मशीन एवं ख.सं. 08 में स्टोन कटर व सीएनसी पत्थर डिजाइन कटिंग मशीन लगाकर कृषि भूमि पर अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। जेडीए दस्ते द्वारा उक्त संचालित अवैध पत्थर कटिंग मशीनों को बंद करवाया जाकर अप्रार्थीगण को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये कृषि भूमि पर किसी प्रकार से व्यावसायिक गतिविधियों को संचालन नहीं करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जावेगी, साथ ही राजस्थान सम्पर्क सहित विभिन्न अन्य शिकायतों पर मौका निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुए प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया।
जेडीए सचिव डॉ. हरीतिमा के आदेश अनुसार दस्ते द्वारा सांगरिया चौराहा से डीपीएस चौराहा तक मौका निरीक्षण कर मुख्य सड़क भाग के दोनों तरफ एवं फुटपाथ पर अनाधिकृत एवं अवैध रूप से लगे साईन बोर्ड, दुकानों के आगे रखा सामान, चाय स्टेण्ड़, लोहे की फ्रेमें, केबिन, तिरपाल, ठेला, पत्थर के स्टेण्ड, सिरकियों के छप्परें इत्यादि अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। दस्ते द्वारा सड़क मार्गाधिकार को अतिक्रमण मुक्त कर आवागमन हेतु सुचारू करवाया गया साथ ही मौके पर उपस्थित दुकानदारों व संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि अतिक्रमण मुक्त सड़क सीमा में किसी प्रकार से पुनः अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। कार्यवाहियों के दौरान प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, पुलिस निरीक्षक जोगेन्द्रसिंह चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा मय जेडीए दस्ता मौजूद रहा।