संभागीय आयुक्त ने नागरिक सुरक्षा कार्यालय का किया निरीक्षण
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका से कार्मिकों की उपस्थिति की जांच की। साथ ही, आपदा प्रबंधन के लिए नागरिक सुरक्षा कार्यालय के स्टाफ, स्वयंसेवकों, वाहन सहित आपदा के दौरान बचाव के उपकरणों की जानकारी ली। तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा कि आपदा के दौरान बचाव कार्यो में आप सबकी अहम भूमिका रहती है। साथ ही, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हे आपदा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों एवं बचाव के उपकरणों से भी अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि बेहतर कोऑर्डिनेशन, क्विक एक्शन और बेहतर प्रबन्धन से आगामी अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। उन्हे बताया गया कि जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण से जुड़ीं तैयारियां सभी तैयारियां कर ली गई हैं। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा डॉ. सुनीता पंकज सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।