जिला कलक्टर ने किया बालेसर और सेखाला क्षेत्र का निरीक्षण
रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
जोधपुर। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को बालेसर और सेखाला क्षेत्र का निरीक्षण पर रहे। इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन पीडब्ल्यूडी सड़क राज्य राजमार्ग, बालेसर के सीएचसी एवं ट्रॉमा सेंटर, बालेसर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बालेसर के तहसील कार्यालय व उपपंजीयन कार्यालय, सेखला में मनरेगा के तहत चल रहे चारागाह विकास कार्य, केतुकला में पौधारोपण कार्य, केतुकला की ग्राम पंचायत में निर्माणधीन पुस्तकालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर अग्रवाल बालेसर में मीठी बेरी से बेलवा रोड तक निर्माणधीन पीडब्ल्यूडी सड़क राज्य राजमार्ग का निरीक्षण कर इस के तहत कवर गांवों की जानकारी सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़क निर्माण में गुणवत्ता एवं तय मापदंडों का विशेष ध्यान रखें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
अग्रवाल ने बालेसर के सीएचसी एवं ट्रॉमा सेंटर के एमओटी एवं ओपीडी, सामान्य वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों में सफाई सहित परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखने एवं मरीजों को बेहतर इलाज सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों से बातचीत कर निशुल्क दवा, निशुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। साथ ही, उन्होंने सभी वार्ड्स में नियमित साफ़ सफाई, समय पर चद्दर बदलने, शीतल पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अग्रवाल ने बालेसर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से वहां की स्टाफ, शीतल पेयजल, उपलब्ध करवाएं जा रहे भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय का भ्रमण कर वहां की साफ सफाई और अन्य सुविधाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने बालेसर के तहसील कार्यालय एवं उपपंजीयन कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अग्रवाल ने सेखाला में मनरेगा के तहत चल रहे चारागाह के विकास कार्य का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केतुकला में पौधारोपण कर आमजन से पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। साथ ही, ग्राम पंचायत केतुकला के निर्माणधीन पुस्तकालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एवं इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि छात्र-छात्रों को पुस्तकालय की सुविधा मिल सके।
जिला कलक्टर अग्रवाल ने केतुकला में स्थित 33 केवी जीएसएस की व्यवस्था को देखा और की जा रही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली, उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि आमजन को तुरंत राहत मिल सके।
रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने सेखाला की ग्राम पंचायत केतुकला में रात्रि चौपाल कर आमजन की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबधित अपनी समस्याओं, खाद्य सुरक्षा के पात्र व अपात्र परिवारों के नाम जुड़वाने एवं हटवाने, किसानों के मुआवजा से संबंधित मामले, नर्सरी से पौधारोपण के लिए पर्याप्त पौधे उपलब्ध करवाने सहित अन्य समस्याओं की और सभी का ध्यान आकृष्ट किया। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में कुल 25 परिवाद प्राप्त हुए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पहलाद सहाय नागा, उपखंड अधिकारी रामजी भाई कल्बी, तहसीलदार रमेश कुमार, बीडीओ नाथू सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।