पहले दिन दर्शनार्थ उमडे समाज के लोग

दीक्षार्थी के तीन दिवसीय कार्यक्रम

Gulam Mohmmed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। जोधपुर शहर के जाए जन्मे मुमुक्षु सुरेंद्र कोचर की आगामी 19 जुलाई को सूरत में तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमणजी के सानिध्य में होने वाली दीक्षा के पूर्व जोधपुर शहर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मुमुक्षु के ननिहाल पक्ष के अशोक कुमार कैलाश मालू परिवार द्वारा वरघोडा निकाला गया।

शुभम व किशोर कोचर ने बताया कि वरघोडा सुबह 10 बजे श्री भैरूबाग जैन मंदिर से गाजे बाजों व ढोल नगाडों के साथ प्रारंभ हुआ जो सरदारपुरा सी रोड, बी रोड, गोल बिल्डिंग होते हुए मुख्य तारघर के पास स्थित ओसवाल कम्यूनिटी हाॅल में सम्पन्न हुआ। वरघोडे में बच्चे, युवक, युवतियां, वृद्धजन साथ चल रहे थे। वरघोडे के अंत में मुमुक्षु बग्गी में सवार होकर चल रहे थे। 

ओसवाल कम्यूनिटी हाॅल में मुमुक्षु के ननिहाल पक्ष द्वारा खोल भराई व अभिवंदना समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सांसारिक माता पुष्पादेवी कोचर व पिता ताराचंद कोचर के अलावा बाडमेर जैन समाज, खरतरगच्छ संघ, मूर्तिपूजक युवक संघ, कुशल मणि बहु मंडल, बाडमेर युवक मंडल, मालू मेहता भाईपा, रतन नगर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने दीक्षार्थी का अभिनंदन पत्र, जैन दुपट्टा, शाॅल, माला, साफा, तिलक आदि से अभिनंदन स्वागत किया।

अभिवंदना समारोह में शहर विधायक अतुल भंसाली, सभाध्यक्ष सरदारपुरा सुरेश जीरावला, युवक परिषद अध्यक्ष मितेश जैन, मालू भाईपा अध्यक्ष मांगीलाल मालू, मंत्री दिलीप मेहता, स्वरूप चैपडा, रूपचंद भंसाली आदि ने उद्बोधन देते हुए दीक्षार्थी के प्रति मंगल भावना प्रकट की। 

इस अवसर पर कोचर मेहता परिवार की महिलाओं ने सुंदर गीतिका प्रस्तुत कर भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मोहन रत्नेश ने तथा आभार कैलाश मालू ने ज्ञापित किया।

तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मितेश जैन ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार 29 जून को सुबह 8.30 बजे सरदारपुरा स्थित ओसवाल कम्यूनिटी सेंटर में पाट बैठाई के पश्चात् दोपहर 2 बजे बडी सांझी गीत व सांय 6 बजे मुमुक्षु की पारिवारिक महिलाएं व बहनें मुमुक्षु को अंतिम बार कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर संयम पथ की मंगल कामना करेंगी। सांय 8 बजे से 10 बजे एक शाम मुमुक्षु के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें स्थानीय कलाकार भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button